IAS कृतिका मिश्रा: पिछले साल ही राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा चुने गए थे, जिसके बाद वे काफी खुश दिखे थे और अब इस साल उनके घर एक और खुशी की दस्तक होने वाली है. दरअसल, जल्द ही उनके बेटे आशीष शर्मा की सिर सहरा सजने वाला है, जो की अभी अपनी सगाई को लेकर काफी चर्चा में हैं.
बताया गया है कि आशीष, जिनको सभी लोग अभिषेक के नाम से भी पहचानते हैं, बीते 5 अगस्त को उनकी सगाई उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक IAS ऑफिसर से हो गई है, और उनका नाम कृतिका मिश्रा है.ऐसा भी दावा है कि देवउठनी ग्यारस यानी 12 नवंबर 2024 को आशीष और कृतिका शादी रचा सकते हैं।
कौन हैं IAS कृतिका मिश्रा?
बतादें कृतिका मिश्रा बिहार कैडर की एक IAS अधिकारी हैं. जो की उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैं. उनके पिता दिवाकर मिश्रा एक शिक्षक हैं जो की एक इंटर कॉलेज में पढ़ाते हैं, वहीं उनकी मां भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी में कार्यरत है, कृतिका ने आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं कक्षा से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है और साथ ही वह अपने गृहनगर यानी कानपुर यूनिवर्सिटी से पीएचडी भी कर रही हैं.
हिंदी मीडियम से किया टॉप
कृतिका ने साल 2022 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी और हिंदी माध्यम से टॉप भी किया था. यूपीएससी के अपने दूसरे प्रयास में उन्हें 66वीं रैंक मिली थी. उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा और मेंस यानी मुख्य परीक्षा दोनों ही पास कर लिया था, लेकिन इंटरव्यू क्लियर नहीं हो पाया था.
सीएम भजनलाल के बेटे कौन हैं ?
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के बेटे का नाम आशीष शर्मा है.जो उनके बड़े बेटे हैं. बताया गया की फिलहाल वे पुणे के एक कॉलेज से अपनी एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं और जल्द ही अपना एक बिजनेस स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं।
वहीं, आशीष के छोटे भाई यानी की भजनलाल शर्मा के छोटे बेटे कुणाल शर्मा एक डॉक्टर हैं. उन्होंने एमबीबीएस किया हुआ है।