आज के समय में WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग ऐप है। इससे हम रोज अपने दोस्तों और परिवार से जुड़े रहते हैं।
WhatsApp का स्टेटस फीचर हमें अपने पलों को शेयर करने की सुविधा देता है, लेकिन कभी-कभी हम नहीं चाहते कि हर कोई हमारी स्टोरी (स्टेटस) देखे।
अगर आप भी अपने WhatsApp स्टेटस को कुछ लोगों से छुपाना चाहते हैं, तो यह आसान तरीका आपके लिए है।
✅ WhatsApp स्टेटस छुपाने का आसान तरीका
WhatsApp ऐप खोलें
नीचे दिए गए Status टैब पर जाएं
ऊपर दाईं ओर दिए गए 3 डॉट्स पर टैप करें
अब Status Privacy या प्राइवेसी सेटिंग्स पर क्लिक करें
वहां आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे:
My contacts (सभी कॉन्टैक्ट्स स्टेटस देख सकते हैं)
My contacts except… (कुछ को छोड़कर बाकी देख सकते हैं)
Only share with… (सिर्फ कुछ खास को दिखाएं)
👉 यहां आप “My contacts except…” पर क्लिक करें
📲 किससे छुपाना है, ऐसे करें कॉन्टैक्ट्स चुन
अब आपके सभी कॉन्टैक्ट्स की लिस्ट खुलेगी
जिनसे आप स्टेटस छुपाना चाहते हैं, उन्हें टैप करके सेलेक्ट करें
लिस्ट बड़ी हो तो ऊपर दिए गए Search ऑप्शन का इस्तेमाल करें
कॉन्टैक्ट चुनने के बाद ऊपर दाईं ओर दिए गए ✔️ चेकमार्क पर टैप करें
⚠️ अगर आप सेव नहीं करेंगे, तो सेटिंग लागू नहीं होगी और स्टेटस सभी को दिखेगा।
📌 महत्वपूर्ण बातें
यह सेटिंग एक बार करने के बाद तब तक रहेगी, जब तक आप खुद ना बदलें
अगली बार नया स्टेटस डालेंगे, तब भी वही प्राइवेसी लागू रहेगी
आप चाहें तो कभी भी इसे बदल सकते हैं