Gmail दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ईमेल सेवा है, लेकिन बहुत से यूजर्स इसके छुपे हुए फीचर्स से अनजान होते हैं। ऐसा ही एक शानदार फीचर है Schedule Send, जिसकी मदद से आप ईमेल को तय तारीख और समय पर भेज सकते हैं — वो भी बिना रिमाइंडर के।
📱 मोबाइल (Android/iPhone) पर ईमेल शेड्यूल करने का तरीका:
Gmail ऐप खोलें।
Compose (ईमेल लिखने वाला बटन) पर टैप करें।
अपना ईमेल टाइप करें और ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स (⋮) पर टैप करें।
यहां “Schedule Send” का विकल्प चुनें।
अब तारीख और समय चुनें — बस! ईमेल तय समय पर अपने आप भेज दिया जाएगा।
💻 कंप्यूटर/लैपटॉप पर Gmail में ईमेल शेड्यूल करें:
Gmail वेबसाइट खोलें और Compose पर क्लिक करें।
ईमेल लिखें।
Send बटन के पास नीचे की ओर तीर (▼) पर क्लिक करें।
“Schedule Send” को चुनें।
मनचाही तारीख और समय सेट करें और शेड्यूल कर दें।
📌 Gmail में शेड्यूल फीचर की खास बातें:
एक बार में 100 ईमेल तक शेड्यूल कर सकते हैं।
शेड्यूल किए गए ईमेल “Scheduled” सेक्शन में मिलते हैं।
वहां से आप ईमेल को Edit या Delete भी कर सकते हैं।
यह फीचर समय बचाने और उत्पादकता बढ़ाने में मदद करता है।