Raipur/Varanasi : छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने वाराणसी प्रवास के दौरान श्री काल भैरव मंदिर पहुंचकर दर्शन और पूजन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-शांति और कल्याण के लिए प्रार्थना की।
गृहमंत्री ने X पर साझा की जानकारी
गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने X (ट्विटर) पोस्ट में लिखा –
“आज वाराणसी प्रवास के दौरान काशी कोतवाल श्री काल भैरव मंदिर में दर्शन एवं पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्री काल भैरव जी से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, शांति एवं सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की।”
सीएम विष्णुदेव साय भी वाराणसी दौरे पर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज वाराणसी दौरे पर हैं। वे सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और इसके बाद मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे।
दिल्ली के लिए रवाना होंगे सीएम
वाराणसी दौरे के बाद सीएम साय शाम को दिल्ली रवाना होंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।