Haryana Board 12th Result 2023 Declared: हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम जारी हो चुका है, इस साल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों का कुल पासिंग प्ररतिश 81.65% रहा.
500 में से 498 अंक के साथ भिवानी के नव भारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नैंसी ने पहले पायदान पर बाजी मार ली है, जबकि जसमीत कौर ने 497 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रही. सभी छात्र अपना परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल साइट bseh.org.in पर अपना Result देख सकते हैं.
Whatsapp Channel |
Haryana Board 12th Toppers 2023: लड़कियों का रहा जलवा
हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में इस बार भी लड़कियों ने परचम लहराया है.498 अंको के साथ भिवानी की नैन्सी ने टॉपर रही. वहीं 497 अंकों के साथ करनाल की जसमीत कौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया.496 अंकों के जरिए झज्जर के कन्नूज ने तीसरा स्थान पाया.
How to Check Haryana Board 12th Result 2023: ऐसे देखें परिणाम
स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट करें
स्टेप 2: अब कक्षा 12वीं के रिजल्ट पर क्लिक कर दें.
स्टेप 3: अब इस नए पेज पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरें.
स्टेप 4: सब्मिट करते ही रिजल्ट दिख जाएगी.
स्टेप 5: कैंडिडेट्स अपने मार्कशीट का एक प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
यहां से भी डायरेक्ट देख सकते हैं result
Haryan board 12th result check direct