Google Removed Indian Apps: Google की ओर से कई भारतीय ऐप्स पर तगड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें Play Store से रिमूव कर दिया है..
रिमूव होने की लिस्ट में Shaadi.com,Bharat Matrimony, Naukri.com, 99 acres जैसे कई नामी apps शामिल है।
हालांकि Google के इस एक्शन के बाद से ऐप कंपनियों के मालिक और CEO ने गूगल की पॉलिसी की कड़ी आलाचोना भी की है. आइए जानते हैं क्या है मामला…
दरअसल, Google की बिलिंग पॉलिसीज पर कुछ ऐप्स असफल रहे. जिसके लिए उन्हें चेतावनी दी गई. जिसके बाद अब आखिरकार गूगल ने कार्यवाही करते हुए 10 ऐप्स को Google Play Store से रिमूव करने का निर्णय लिया. हालांकि Google ने अभी तक सभी डिस्प्यूटेड Apps की लिस्ट को जारी नहीं किया है.
इन ऐप्स पर हुआ है एक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Shaadi.com, Kuku FM , Naukri.com, Bharat Matrimony, 99 acres, Quack Quack, Truly Madly, Stage, ALTT (Alt Balaji) और दो अन्य ऐप शामिल हैं.
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स अनुसार,पूरा मामला सर्विस फीस पेमेंट को लेकर है. इसी वजह से Google ने ये एक्शन लिया है. दरअसल, कई स्टार्टअप यही चाह रहे थे कि गूगल कोई भी सर्विस चार्ज ना लगाए,इसी वजह से उन्होंने पेमेंट नहीं की.
हालांकि सुप्रीम कोर्ट तक भी ये मामला पहुंचा. जिसमे Google को समर्थन मिल गई और ऐप्स को कोई भी राहत नहीं मिली. जिसके बाद सभी स्टार्टअप को फीस का भुगतान करने के लिए कहा गया, या फिर उनके Play Store में मौजूद ऐप्स को हटाया जाएगा.
गूगल की पॉलिसी से नाराज Kuku FM के CEO
Google is the most evil company for businesses. Our Indian startup system is completely controlled by them.
Google delisted us in 2019 for 25 days without pre-notifying us. Worst days ever. Just imagine the atmosphere where the team is working daily in the office and there is no…
— Lal Chand Bisu (@lcbisu) March 1, 2024
सोशल मीडिया पर Kuku FM के CEO लाल चंद बिशु ने पोस्ट शेयर कर गूगल के फैसले को गलत करार दिया है।
हालांकि अब play store पर कब तक इन ऐप्स की वापसी हो पाएगी? इसकी कोई डिटेल्स सामने नहीं आई है