Why mobile charger wire is small in length: जाहिर सी बात है की फोन इस्तेमाल करते हैं तो आपने फोन का चार्जर भी देखा ही होगा. लेकिन कभी आपने ये बात गौर किया है की हमेशा चार्जर छोटा ही क्यों दिया जाता है, यदि mobile charger बड़ा होता तो हम आसानी से बिस्तर पर बैठकर आराम से फोन चला पाते…चार्जर छोटा ही क्यों दिया जाता है आइए जानते हैं..
आज के समय में मोबाइल लगभग हर किसी के पास है,दौर ऐसा आ गया है कि बिना फोन जग सुना सुना लागे है. लोगों की इन्हीं ज़रूरत को ध्यान में रखकर मोबाइल कंपनियां भी फोन में नए-नए आए दिन एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं ।
फोन के बनावट डिज़ाइन, तकनीक में तो लगातार हम कईयों बदलाव देखते आ रहे हैं, लेकिन जो चीज हमेशा से वैसी ही है वह है मोबाइल फोन के चार्जर की लंबाई.
Whatsapp Channel |
हमेशा हम देखते हैं की फोन का चार्जर बहुत छोटा होता है. लेकिन ऐसा क्यों किया जाता है. हमेशा से फोन चार्जर की लंबाई छोटी ही क्यों रखी जाती है, जिससे कि कोई भी आराम से बेड पर बैठकर उपयोग भी नहीं कर पाता है.
आपके मन में भी यदि ऐसे ही सवाल आते है कि फोन चार्जर का वायर छोटा ही क्यों बनाया है तो आइए हम आपको बताते है इसकी असल वजह…
तार के छोटे होने का मतलब है कि फोन के SAR रेडिएशन से सुरक्षा. कुछ रिपोर्ट के अनुसार कंपनियां ऐसा इस वजह से करती हैं ताकि स्मार्टफोन चार्ज करते समय यूज़र्स उसका इस्तेमाल न करें
चार्जिंग चालू होने के दौरान बात करना खतरनाक साबित हो सकता है. केबल छोटे होने से ऐसी संभावना है कि लोग चार्ज करते समय कम ही अपने फोन का यूज़ करेंगे.
charger cable की जब बात आए तो सुरक्षा सबसे ज़रूरी है. लंबे केबल में ओवरहीटिंग और वोल्टेज ड्रॉप की समस्या रहती है, जिससे बिजली से जुड़ी दुर्घटनाएं और डिवाइस को नुकसान होने की संभावना है।
mobile phone charger cable को पोर्टेबल और कहीं भी ले जाने में आसान बनाने के नजरिए से डिज़ाइन किया गया है. छोटे केबल कम जगह लेते ।
Recent posts
Sign in to your account