Team india: हालही में जब मुंबई इंडियंस टीम में hardik pandya की वापसी हुई तो इसकी वजह से Rohit Sharma को अपनी कप्तानी गंवानी पड़ी।
रोहित मुंबई इंडियंस के सबसे सफल कप्तान थे लेकिन फिर भी उन्हें हटाया गया। लेकिन अब रोहित के चलते हार्दिक को टी20 विश्व कप के लिए कप्तानी मिलना मुश्किल है।
T20 World Cup से पहले इंडिया टीम को अपना आखिरी टी20 सीरीज अफगानिस्तान से खेलना है। 11 जनवरी से शुरू होने वाली इन तीन मैच की सीरीज में टीम इंडिया की कमान Rohit Sharma संभालेंगे। टीम में विराट कोहली की भी वापसी हुई है।
Whatsapp Channel |
दोनों दिग्गज खिलाड़ी साल 2022 टी20 world Cup सेमीफाइनल के बाद अब पहली बार देश के लिए कोई टी20 मैच खेलने वाले हैं। भारत को इस सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलना है और इसके बाद IPL का रोमांच होगा।
IPL समाप्त होने के बाद t20 world cup का घमसान शुरू हो जाएगा। ऐसे में रोहित और विराट की वापसी से यह तो तय है कि इन दोनों खिलाड़ियों का टी20 विश्व कप में खेलना पक्का है।
पिछले एक साल में बहुत से मौकों पर भारतीय टी20 टीम की कप्तानी Hardik Pandya ने संभाली है।ऐसे में ये माना जा रहा था कि 2024 टी20 विश्व कप में युवा भारतीय टीम उन्हीं की अगुआई में अपना जलवा दिखाएगी, लेकिन हार्दिक की चोट ने कहानी ही बदल दी।
हार्दिक के बाद टी20 में team india की कमान सूर्यकुमार यादव ने संभाली, लेकिन अब अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में वे उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में दोनो धाकड़ बल्लेबाज रोहित और विराट की टी20 टीम में वापसी हुई है।
t20 world cup में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा?
रोहित शर्मा का T20 World Cup में खेलना तो लगभग तय है और team india के वे नियमित कप्तान भी हैं। ऐसे में कप्तानी में बने रहना भी उनका तय है।
ऐसा हुआ तो हार्दिक का टी20 विश्व कप में कप्तानी संभालने का सपना अधूरा ही रह जाएगा। हालांकि, आने वाले कई ICC टूर्नामेंट में हार्दिक के कप्तान बने रहने की संभावनाएं काफी अधिक हैं।
ऐसे में टीम इंडिया में हार्दिक के साथ कुछ वही स्थिति हो सकती है जो Mumbai Indians में रोहित के साथ हुआ। हार्दिक की मुंबई में वापसी के साथ ही उन्हें कप्तानी मिल गई। ऐसा ही अब भारतीय टी20 टीम में रोहित के साथ है।