PM Modi Lakshadweep दौरे पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में मालदीप सरकार ने अपने तीन मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया है. उनमें से एक मंत्री महमूद माजिद को तो अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ ट्विटर भी डिलीट करना पड़ गया।
मालदीव सरकार ने Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ गलत टिप्पणी करने के आरोप में अपने तीनों मंत्रियों पर तगड़ा एक्शन लिया है.
PM Modi पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद से मालदीव की चारों ओर घोर आलोचना होने लगी है, इसके बाद मालदीव सरकार ने मंत्री मरियम शिउना,महमूद माजिद और मालशा शरीफ को सस्पेंड कर दिया है।
Whatsapp Channel |
लेकिन फिर भी maldives सरकार अब मुश्किलों में घिर चुकी है,लोग विवादित टिप्पणी करने वाले इन मंत्रियों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टैग कर अपनी भड़ास निकालते नजर आ रहे हैं, जिसके कारण से एक नेता महमूद माजिद ने अब अपना ट्विटर ‘X’ अकाउंट ही डिलीट कर दिया है.
मालदीव सरकार के प्रवक्ता द्वारा बताया गया था कि विवादित टिप्पणियों के आरोप में तीनों मंत्रियों को उनके पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने इस मामले पर कहा था कि मैं मालदीव सरकार के मंत्रियों द्वारा सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ प्रयोग हो रही घृणास्पद भाषा की कड़ी निंदा करता हूं.
हमेशा से ही भारत, मालदीव का एक अच्छा दोस्त रहा है और हमें ऐसी कठोर टिप्पणियों को दोनों देशों के बीच की पुरानी दोस्ती पर गलत प्रभाव डालने की अनुमति नहीं देनी चाहिए.
बता दें कि PM Modi को लेकर maldives की महिला मंत्री मरियम शिउना ने सोशल मीडिया पर कुछ गलत और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. भारत ने इस मुद्दे को मालदीव की Mohammad Muizzu सरकार के समक्ष उठाया था.
मंत्री की टिप्पणी पर भारतीय उच्चायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई. इसके बाद मालदीव सरकार ने इस मामले में बयान जारी कर बताया था कि ये उनकी व्यक्तिगत राय है. मंत्री के द्वारा करी गई टिप्पणी मालदीव सरकार के विचारों का कोई प्रतिनिधित्व नहीं करती है.
कैसे शुरू हुआ था पूरा विवाद?
दरअसल,हाल ही में PM Modi Lakshadweep यात्रा पर थे,जिसकी तस्वीरे उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं. साथ ही उन्होंने सभी भारतीयों से अपील करते हुए कहा था कि वे इस आइलैंड पर घूमने का प्लान जरूर करें.
बस फिर क्या था इसके बाद मालदीव की युवा सशक्तिकरण मामलों की उप मंत्री मरियम शिउना ने PM Modi के इस पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली थी. हालांकि उनके ट्वीट की जब कड़ी आलोचना हुई तो उनको अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा।