Bollywood एक्टर Ranveer Singh अभी काफी चर्चा में है उन्होनें सोशल मीडिया से अपनी तस्वीर हटा दिया है और अभी High Hills Shoes को लेकर सुर्ख़ियो मे है Ranveer Singh.
Ranveer Singh अपने अतरंगी फैशन शेंस के लिए भी जाने जाते है उन्होनें कई बार फैंस को अपने फैशन से चौका देते हैं इस बार भी कुछ ऐसा ही किया है।
high heels shoes पहने नज़र आए Ranveer Singh.
चर्चा मे रहने वाले Ranveer Singh एक ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे, जिसमे उनका लूक पूरा व्हाइट था साथ ही Ranveer Singh ने व्हाइट कलर की high heels shose भी पहनी थी।
पैरेंट्स बनने वाले है Ranveer Singh और Deepika Padukone.
Ranveer Singh और Deepika Padukone पैरेंट्स बनने वाले साथ ही हाल ही में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया की सभी तस्वीरे डीलीट की है जिसको लेकर काफ़ी सुर्खियों मे बने हुए हैं कपल।