Ghaziabad news: तीन महीने पहले हुई थी लव मैरिज,अब पति के अचानक मौत से, पत्नी ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम… - News4u36
   
 
Ghaziabad news

Ghaziabad news: तीन महीने पहले हुई थी लव मैरिज,अब पति के अचानक मौत से, पत्नी ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम…

Ghaziabad news: तीन महीने पहले ही हंसी खुशी से हुई अभिषेक और अंजलि की लव मैरिज हुई थी,जिसमे दोनों ने साथ जीने मरने का वादा किया था,लेकिन महज 3 महीने के उनके वैवाहिक जीवन में मौत का मातम छा गया….

अच्छा खासा दोनो का वैवाहिक जीवन खुशी खुशी बीत चल रहा था.जिसके बाद सोमवार को वे दोनों घूमने निकले. वहीं, पति को अचानक से हार्टअटैक आ गया. और अस्‍पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया.लेकिन जैसे ही शव घर पहुंचा तो रोटी बिलखती उसकी पत्नी अंजलि सातवीं मंजिल से कूद पड़ी,जिसके बाद उसने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया।

जानकारी अनुसार, वैशाली सेक्‍टर तीन के अलकायना सोसाइटी के सातवीं मंजिल में बने फ्लैट में मृतक अभिषेक और अंजिल रहते थे. एक एनजीओ में अभिषेक सीनियर के पद पर कार्यरत था. तीन महीने ही सभी की सहमति से उन्होंने लव मैरिज की थी…

बीते सोमवार सुबह दोनों चिडि़याघर घूमने निकले, वहीं पर घूमने के दौरान अभिषेक को अचानक से हार्ट अटैक आ गया. जहां लोगों की सहायता से उसे अस्‍पताल पहुंचाया गया और अंजलि वापस घर आ गयी थी.अभिषेक को लेकिन बचाया नहीं जा सका।

सोमवार की रात करीब 10 बजे अभिषेक का शव जब घर पहुंचाया गया तो, यह देख उसकी पत्नी अं‍जलि खुद को संभाल नहीं पा रही थी,जोर जोर से रोते हुए चिल्‍लाने लगी थी कि ‘अभिषेक तुम्‍हारे बिना जिंदा नहीं रहना’. सारे परिजन उसे समझाने लगे, इसी बीच वह भागती हुई बालकनी की ओर गयी और सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी।

शोक में डूबे सभी परिजन बेटे का शव छोड़ फिर अं‍जलि को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां हालत गंभीर होने पर उसे सफदरजंग अस्‍पताल रेफर कर दिया गया, जहां आज उसने भी दम तोड़ दिया. आसपास के लोग ये भी कहते दिखे की दोनों ने साथ जीने-मरने की जो कसमें खायी थी, उसे उन्होंने पूरा भी किया.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें