इसी वजह से इतने वर्षों बाद भी सनी देओल की फिल्म गदर का क्रेज लोगो के सर चढ़कर बोल रहा है, फाइनली अब सनी देओल अपने सभी प्रशंसको के लिए गदर 2 लेकर दमदार भौकाल मचाने को आ रहे है ।
साल 2001 में आई यह सुपरहिट फ़िल्म ने पूरी दुनियां को अपना कायल कर लिया था, बता दें कि गदर फिल्म अपने समय की सबसे बड़ी हिट फिल्म है जिसका क्रेज ऐसा की इस फिल्म ने फिल्मी पर्दे के जरिए भारत के प्रति देश भक्ति भी दिखाई और अपने दमदार एक्शन से पकिस्तान को भी खौफ में डाल दिया
गदर फिल्म की होगी वापसी ?
इसी के साथ सनी देओल एक बार फिर से गदर 2 के वापसी के साथ गदर मचाने के लिए तैयार हैं, जिसमें फिर से वही तारा सिंह और सकीना की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिल सकती है,आजादी के 75 साल यानी 15 अगस्त को इस फ़िल्म की एक झलक शेयर की गईं थी, जिसने फैन्स को काफी हैरानी में डाल दिया है.और अब सभी फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
जी हाँ जी स्टूडियो की ओर से यूट्यूब पर बिना किसी अनाउंसमेंट किए हुए एक वीडियो शेयर किया गया जोकि लोगो के द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है जी स्टूडियो ने फ़िल्म का एक मोशन पोस्टर साझा किया है जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई के साथ ही साथ तिरंगा दिखाया गया है और उसके बैकग्राउंड में फिल्म का म्यूजिक भी बज रहा है।
इस वीडियो ने सभी प्रशंसको को फिर से वही गदर के तारा सिंह की याद दिला दी है, जिसने फैन्स की बेसब्री को बढ़ा दिया है, जिसके कारण अब वे कॉमेन्ट कर फ़िल्म की रिलीज डेट के बारे में जानना चाहते हैं, फ़िल्म के इस मोशन पोस्टर को यूट्यूब पर अब तक 19 लाख से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुका हैं, एक फैन ने भी इसपर कमेंट करते हुए कहा की गदर फ़िल्म एक फिल्म ही नहीं बल्कि 90 दशक के लोगों से जुड़ा इमोशन भी है.
पोस्टर में 75वीं आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर बेहद ही शानदार अंदाज में गदर 2 का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है गदर 2 की लीड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने भी अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की है, जिससे यह अंदाजा भी लगाया जा सकता है की वो एक बार फिर से सकीना के किरदार में नजर आने वाली है , गदर फिल्म में भोली भाली सी सकीना और तारा सिंह की जोड़ी को लोगों की तरफ से खूब वाह वाही मिली थी. .
गदर 2 फिल्म की कहानी क्या होगी ?
ये तो अभी तक फाइनलाइज़ नही हुआ है कि आख़िर इस फिल्म की कहानी क्या होने वाली है, हालंकि इसपर सनी देओल ने यह जरूर बताया है कि जैसे गदर फिल्म के पहले पार्ट सस्पेंस था कुछ इसी प्रकार का गदर 2 में भी सस्पेंस क्रिएट किया जाएगा, सनी देओल गदर 2 में भी वही दमदार डायलॉग करते हुए दिखाई देंगे, साथ ही ऐक्शन का डबल डोस भी होगा, फ़िल्म को लेकर सनी देओल ने कहा है कि गदर फिल्म लोगो से जुड़ा एक इमोशन है और हमें इसे बखूबी से इस बार पर्दे पर दिखाना है.
इसी वजह से मैं अभी फ़िल्म की पूरी कहानी के बारे में आपको नहीं बता पाऊंगा लेकिन इतना जरूर है कि यह फ़िल्म आपको खूब पसंद आने वाली है क्योंकि गदर 2 आपको एक बार फिर से वैसा ही सस्पेंस देखने को मिलेगा जो आपने गदर फिल्म में देखा था और आप इसका सिक्वल भी पहली गदर फ़िल्म से रिलेट जरूर कर पाएंगे.