Elvish Yadav के साथ वैष्णो देवी में हो गया कांड, भीड़ से मार खाने की आ गई नौबत, Video हुआ Viral - News4u36
   
 
Elvish Yadav

Elvish Yadav के साथ वैष्णो देवी में हो गया कांड, भीड़ से मार खाने की आ गई नौबत, Video हुआ Viral

Elvish Yadav: हाल ही में Big Boss OTT 2 winner Elvish Yadav वैष्णो देवी में दर्शन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ एक कांड हो गया जिसका वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है.

Elvish Yadav बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद से सुर्खियों में छाए रहते हैं. हालांकि पिछला कुछ समय उनके लिए मुश्किलों का दौर रहा है।

नोएडा स्नेक वेनम मामले में बीते दिनों ही एल्विश का नाम सामने आया था, तो वहीं अब Bigg Boss OTT 2 विनर के साथ वैष्णो देवी माता के मंदिर में कुछ हाथापाई होने की घटना सामने आई है।

बता दें कि 20 दिसंबर को elvish Yadav वैष्णो देवी मंदिर गए थे जहां उनके साथ निर्माता राघव शर्मा (Raghav Sharma) भी थे.

वैष्णो देवी में भीड़ से घिरे दिखे elvish yadav

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की एल्विश और राघव भीड़ से घिरे हुए हैं. उसी बीच कुछ लोग उनका कॉलर पकड़ घसीटते हुए नजर आ रहे हैं.

टाइम्स नाउ डिजिटल की रिपोर्ट के अनुसार, एल्विश और राघव से एक शख्स ने उनके साथ तस्वीरें लेने के लिए कहा था किंतु दोनों ने ही मना कर दिया. जिससे वह शख्स चीड़ गया और गुस्से में उसने राघव का कॉलर पकड़ लिया, वहीं यूट्यूबर वहां से भाग निकले।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें