एक महिला के अजीबोगरीब कमाई के तरीके का सोशल मीडिया पर खुलासा हुआ है. जिसमे महिला ने बताया कि वह अपने कांख के बाल को दिखाकर पांच करोड़ तक की कमाई कर चुकी है. लेकिन उसकी इस जॉब ने उसके सामाजिक इज्ज़त को कम कर दिया है।
आज के जमाने में लोग अपनी कमाई के लिए कई तरह के अजीबोगरीब तरीके अपना रहे हैं. लॉकडाउन के वक्त लोगो की कमाई के अतरंगी तरीके सुर्खियों में थे.
एक महिला ने तो हद ही कर दी अपने फार्ट(गैस) को जार में भरकर उसे बेचकर काफी पैसे बनाए।ऐसे वीयर्ड कमाई के जरिए को फेनेला फॉक्स नाम की एक महिला ने भी अपनाया है।
Whatsapp Channel |
अपने कांख के बाल को दिखाकर फेनेला(Fenella fox) ने ऑनलाइन पांच करोड़ से अधिक की बंपर कमाई की.भले इस तरीके ने महिला को करोड़पति बना दिया हो लेकिन अपने इस काम से उसने इज्जत गंवा दी.
यूके की निवासी 30 वर्षीय फेनेला ने बताया कि इस काम की वजह से लोग उन्हें गंदी नजर से देखने लगे हैं. अब लोगो को ऐसा लगता है कि वह किसी से भी रिलेशन में आ सकती है।
पैसा कमाई,लेकिन इज्जत गंवाई
सोशल मीडिया पर फेमस फेनेला (Fenella fox) ने अपने करियर को लेकर लोगो से बाते शेयर की है. फेनेला महीने में 8 लाख से ज्यादा की कमाई करती है,और अभी तक वह पांच करोड़ से अधिक की इनकम कर चुकी है।
भले ही महिला को उसका ये काम खूब पैसा दिला रहा है,मगर महिला ने बताया कि इससे उसकी इज्जत भी जा रही है.
बॉडी पॉजिटिविटी दिखाने के लिए फेनेला ने अपने कांख के बाल वाली फोटो पोस्ट करना शुरू किया था.
स्त्री की असली खूबसूरती उसकी प्राकृतिक सुंदरता में होती है. लेकिन अब उनके यही बाल मुसीबत बनते जा रहा है.कई मर्द उसे बुरी नियत से देखने लगे हैं।
दो बार हो चुकी है छेड़खानी
साल 2018 में एक शख्स ने उसे ब्लैकमेल तक किया. साथ ही महिला को टॉर्चर करना या उसे मर्डर करने का ख्याल इस शख्स को और भी अधिक रोमांचित करता था.
साल की शुरुआत में एक अन्य शख्स ने भी उन्हें ब्लैकमेल किया था. फेनेला की पर्सनल लाइफ में मुश्किलें खड़ी हो गई है. डेट के लिए भी उसे मर्द नहीं मिल रहे. क्योंकि सभी अब महिला को गलत समझते हैं।