धमतरी। शहर के विंध्यवासिनी मंदिर के सामने देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सामने आए CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कार ने मंदिर के सामने खड़ी गाड़ियों, नारियल और फूल की दुकानों को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार चालक नशे में धुत्त था और वाहन पूरी तरह से अनियंत्रित हो चुका था। सौभाग्य से इस दौरान वहां मौजूद लोग बाल-बाल बच गए।
घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत सक्रियता दिखाई और कार को रोककर आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।