Ex-Boyfriend Attack in Korba: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ब्रेकअप के बाद जुनूनी प्रेमी ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी की पहचान राहुल सारथी (19 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना रामपुर थाना क्षेत्र के डिंगापुर रिक्शा पारा में शनिवार, 7 जून को हुई।
पीड़िता और उसकी मां आरोपी को समझाने के लिए उसके घर गई थीं कि वह लड़की को परेशान करना बंद करे। इसी दौरान राहुल ने लड़की के सीने पर चाकू से वार कर दिया। जब मां ने बीच-बचाव किया तो उसे भी चोटें आईं।
जानकारी के अनुसार, राहुल और पीड़िता एक साल तक रिलेशनशिप में थे, लेकिन राहुल के शक और हिंसक व्यवहार के कारण लड़की ने उससे ब्रेकअप कर लिया। इसके बाद भी वह पीछा करता रहा और कई बार मारपीट और धमकी दे चुका था।
पीड़िता ने बताया कि राहुल अक्सर कहता था – “तेरे चक्कर में मैं मोहल्ले में बदनाम हो गया हूं, अब तुझे किसी और का नहीं होने दूंगा।” पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास (Attempt to Murder) का केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।