EOW ACB Raid Sukma: सुकमा। भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की सख्ती के तहत सुकमा जिले में आज तड़के EOW (इकोनॉमिक ऑफेंस विंग) और ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीमों ने छापेमारी की। यह कार्रवाई पूर्व विधायक और सीपीआई नेता मनीष कुंजाम के रिश्तेदार समेत 6 जगहों पर की गई है।
सूत्रों के अनुसार, सुकमा और कोंटा इलाकों में तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घर भी शामिल हैं। जांच एजेंसियों की टीमें सुबह-सुबह इन ठिकानों पर पहुंचीं और दस्तावेज खंगालने का सिलसिला जारी है।
साय सरकार के बाद तेज़ हुई जांच
प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद कांग्रेस शासनकाल में हुए घोटालों की फाइलें ACB और EOW को सौंपी गई थीं। इसके बाद से लगातार एक्शन देखने को मिल रहा है।
भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने साफ कहा है कि भ्रष्टाचार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि दोषी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, कार्रवाई जरूर होगी और सजा भी मिलेगी।