Elvish Yadav Vrindavan: बिग बॉस OTT 2 के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह किसी विवाद की नहीं, बल्कि उनकी वृंदावन यात्रा है। एल्विश हाल ही में प्रेमानंद महाराज के दरबार पहुंचे, जहां उन्होंने उनसे आशीर्वाद लिया और आध्यात्मिक बातें कीं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
एल्विश यादव और प्रेमानंद महाराज की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रेमानंद महाराज, एल्विश से पूछते नजर आते हैं —
“क्या तुम जाप करते हो?”
इस पर एल्विश जवाब देते हैं — “जी महाराज।”
तब महाराज मुस्कुराते हुए कहते हैं —
“थोड़ा रोज किया करो… जैसे अंगूठी को पहनते हो, वैसे ही ‘राधा नाम’ को अपने अंदर धारण करो। 10,000 बार नाम का जाप करो।”
एल्विश यह सुनकर थोड़ा हैरान होते हैं और कहते हैं — “10,000 बार!”
इस पर महाराज समझाते हैं —
“24 घंटे में जब समय मिले, मन ही मन राधा नाम का जाप करते रहो।”
युवाओं को दी प्रेरणादायक सीख
प्रेमानंद महाराज ने बातचीत के दौरान युवाओं के लिए खास संदेश भी दिया। उन्होंने कहा —
“हमारे देश के नौजवानों को समझना चाहिए कि उनके पीछे लाखों लोग हैं। अगर वे शराब या नशा करते हैं, तो दूसरे भी वही करेंगे। लेकिन अगर वे ‘राधा नाम’ का जाप करेंगे, तो लाखों लोग भी वही करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि युवाओं को नशे और शराब की लत से दूर रहना चाहिए और अपने जीवन में भक्ति और सकारात्मक सोच को अपनाना चाहिए।
भक्तों की सकारात्मक प्रतिक्रिया
महाराज और एल्विश की यह मुलाकात लोगों को खूब पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को सकारात्मक संदेश मानते हुए शेयर कर रहे हैं।
