Cough Syrup owner arrested:
मध्य प्रदेश में जहरीले कोल्ड्रिफ (Coldrif) कफ सिरप से 21 बच्चों की मौत के मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले में सिरप बनाने वाली कंपनी का मालिक रंगनाथन को एमपी पुलिस ने तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार देर रात पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।
तीन दिन से चल रही थी छापेमारी
छिंदवाड़ा जिले की पुलिस पिछले तीन दिनों से तमिलनाडु में लगातार छापेमारी कर रही थी। आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और आरोपी रंगनाथन को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि उसके ठिकाने बदलने के कारण पुलिस को उसे पकड़ने में वक्त लगा।
अब आगे की कार्रवाई
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रंगनाथन को चेन्नई की जिला अदालत में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। चूंकि मामला दूसरे राज्य का है, इसलिए एमपी पुलिस को पहले ट्रांजिट रिमांड लेनी होगी। इसके बाद आरोपी को छिंदवाड़ा के परासिया लाया जाएगा, जहां उसके खिलाफ मुख्य शिकायत दर्ज है।
जहरीले सिरप से 21 मासूमों की मौत
मध्य प्रदेश में जहरीला कोल्ड्रिफ सिरप पीने से किडनी फेल होने के कारण 21 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर रंगनाथन ने सिरप में प्रतिबंधित केमिकल ‘डायएथिलीन ग्लाइकोल’ (Diethylene Glycol) का इस्तेमाल क्यों किया।
