दुनिया के सबसे चर्चित अरबपति और टेक्नोलॉजी लीडर एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन से खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने कहा कि अब उनकी भूमिका DOGE (Department of Government Efficiency) में खत्म हो चुकी है।
Special Government Employee के रूप में निभा रहे थे भूमिका
एलन मस्क को ‘स्पेशल गवर्नमेंट एम्प्लॉई’ (SGE) के तौर पर नियुक्त किया गया था, जिसमें वे अधिकतम 130 दिनों तक सेवा दे सकते थे। ट्रंप का कार्यकाल 20 जनवरी से शुरू हुआ था और उसी के हिसाब से मस्क की सेवा अवधि अब मई के अंत में पूरी हो गई है।
X पर मस्क का ट्रंप को धन्यवाद
मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रंप को धन्यवाद देते हुए लिखा:
“जैसे-जैसे मेरी SGE के रूप में सेवा समाप्त हो रही है, मैं राष्ट्रपति ट्रंप को सरकारी खर्चों में कटौती करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।”
उन्होंने आगे लिखा कि उन्हें विश्वास है कि DOGE एजेंसी भविष्य में सरकार की कार्यप्रणाली में एक नई सोच और मजबूती लेकर आएगी।
व्हाइट हाउस ने दी पुष्टि, बुधवार से होगी ऑफबोर्डिंग
एक व्हाइट हाउस अधिकारी ने न्यूज़ साइट Semafor को बताया कि मस्क की ‘ऑफबोर्डिंग प्रोसेस’ बुधवार रात से शुरू हो जाएगी। यानी अब मस्क किसी भी प्रशासनिक भूमिका में नहीं रहेंगे।
ट्रंप के बिल से नाराज थे मस्क?
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब मस्क ने हाल ही में ट्रंप के उस बिल की आलोचना की थी जिसमें रक्षा बजट में इजाफा और ट्रिलियन डॉलर के टैक्स ब्रेक्स शामिल थे। उन्होंने इसे “फिजूलखर्ची” करार दिया था। सूत्रों का मानना है कि यही विचारों का टकराव उनकी विदाई की अहम वजह बन सकता है।
क्या मस्क अब राजनीति से दूर हो जाएंगे?
एलन मस्क ने यह तो साफ नहीं किया कि वह आगे किसी सरकारी भूमिका में रहेंगे या नहीं, लेकिन उन्होंने कहा कि
“सरकारी फिजूलखर्ची को रोकने की सोच एक जीवनशैली होनी चाहिए।”
इससे संकेत मिलता है कि मस्क भविष्य में फिर किसी भूमिका में नजर आ सकते हैं।