Sahil Khan Arrested: महादेव बेटिंग ऐप मामले में कई स्टार्स पर सिकंजा कसता जा रहा,जिसमे बहुत से एक्टर्स का नाम भी सामने आ चुका है. इसी बीच अब साहिल खान का नाम भी इसमें शामिल हो गया है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया…
एक्टर साहिल खान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. एक्टर बड़ी मुसीबत में पड़ गए हैं. उन्हें मुंबई पुलिस एसआईटी ने महादेव सट्टेबाजी App मामले में अपने हिरासत में (Sahil Khan arrested) लिया है.
खबर है की वे एक सट्टेबाजी ऐप खान द लायन बुक ऐप नाम से वे जुड़े हुए थे, जो की महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का भी हिस्सा है. मुंबई पुलिस एसआईटी ने मामले में पहले उनसे कुछ पूछताछ की थी.
Whatsapp Channel |
एक्टर साहिल खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार(Sahil Khan Arrested)
महादेव बेटिंग ऐप मामले में साहिल खान को छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार में ले लिया गया है,लायन बुक ऐप को प्रमोट और उनके इवेंट्स अटेंड करने का एक्टर साहिल खान पर आरोप लगा है.
उन्होंने लायन बुक को प्रमोट करने के बाद बतौर पार्टनर लोटस बुक 24/7 ऐप को लॉन्च भी किया. अपने रौब का इस्तेमाल कर साहिल ऐप को बढ़ावा देते थे . वे कुछ सिलेब्रिटीज को बुलाकर ग्रैंड पार्टी का आयोजन करते थे. फिलहाल इसकी जांच जारी है. पुलिस इस केस में और भी बड़े पहलुओं को पता लगा सकती है।