बॉलीवुड के दिग्गज हीरो गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा के डांस (Govinda son dance) का वीडियो वायरल हो रहा है,जिसे देख अब सोशल मीडिया यूजर खूब तारीफ कर रहे हैं…
अपनी कॉमिक टाइमिंग के साथ अपने डांस के लिए भी गोविंदा काफी मशहूर हैं। भले ही वे अब फिल्मों में ज्यादा एक्टिव न हों, लेकिन वे अकसर किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं।
अब एक्टर अपनी भांजी आरती सिंह की शादी में शामिल होने के बाद से चर्चा में है। उनके बेटे यशवर्धन आहूजा इसी बीच अब अपने लुक्स और स्टाइल से सभी का खूब ध्यान खींच रहे हैं।
Whatsapp Channel |
गोविंदा के बेटे यशवर्धन का डांस वीडियो(Govinda son dance)
वायरल हुए वीडियो में यशवर्धन आहूजा पंजाबी गाने पर बड़ी मस्ती से डांस कर रहे हैं। यशवर्धन के डांस मूव्स ने सभी फैंस को खूब लुभा लिया है, साथ ही वो अपने लुक्स से भी लोगों के ध्यान खींच रहे हैं, ब्लैक पैंट व्हाइट शर्ट में उनका डैशिंग लुक नजर आ रहा है।
कई लोग यशवर्धन की तुलना रणबीर कपूर से तक कर रहे हैं। कुछ फैंस तो गोविंदा के बेटे का डांस (Govinda son dance) देख टाइगर श्रॉफ को याद कर रहे हैं । सोशल मीडिया पर यशवर्धन का ये वीडियो गदर काट रहा है।
यशवर्धन के बारे में
गोविंदा के बेटे यशवर्धन लुक्स के मामले में अपने पिता से कोई कम नहीं हैं। हालांकि यशवर्धन ऐसे स्टार किड्स में आते हैं, जिनको ज्यादा लाइमलाइट में रहना उतना पसंद नहीं है…
हालांकि गोविंदा के बेटे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, जहां वे अपनी डैशिंग तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। पिछले कुछ समय से ऐसी भी चर्चा है कि यशवर्धन जल्द ही बाॅलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं।