रामायण’ (Ramayana) मूवी को लेकर फैंस में काफी जबरदस्त बज बना हुआ है.एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और साई पल्लवी (Sai Pallavi) इस मूवी में पहली बार साथ काम कर रहे हैं.
‘राम’ और ‘सीता’ की भूमिका के लिए दोनों के फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. वहीं, इसी बीच अब सेट से ‘राम और सीता यानी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और साई पल्लवी (Sai Pallavi) की फोटो सामने आई है।
Ramayana’ सेट से रणबीर कपूर-साई पल्लवी की फोटो आई सामने
रामायण की शूटिंग के लिए मुंबई में एक बड़ा ग्रैंड सेट बनाया गया है. वहीं से ये फोटोज वायरल हुई हैं, सोशल मीडिया पर इस फोटो ने तहलका मचा दिया है.
Whatsapp Channel |
फैंस ने किए खूब कमेंट
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और साई पल्लवी (Sai Pallavi) का ‘राम’ और ‘सीता’ वाला लुक देख सभी फैंस बड़े उत्साहित हो गए हैं. एक यूजरे ने इसपर लिखा, ‘ सीता के रोल में साई पल्लवी को देख मैं काफी खुश और इमोशनल हूं.’
तो एक अन्य ने लिखा कि रणबीर और साई पल्लवी का नया लुक बड़ा ही धांसू है.