taarak mehta ka ooltah chashmah show के पुराने ‘सोढ़ी’ हुए लापता,मचा हंगामा... - News4u36
   
 
Taarak Mehta ka ooltah chashma

taarak mehta ka ooltah chashmah show के पुराने ‘सोढ़ी’ हुए लापता,मचा हंगामा…

साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के पालम थाने में चर्चित शो taarak mehta ka ooltah chashmah में रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका में नजर आने वाले गुरचरण सिंह की गुमशुदगी की शिकायत दी गई है. उनके पिता ने यह शिकायत दी है.

सोमवार से Taarak Mehta ka ooltah chashma शो में गुरचरण सिंह लापता हैं. उनके पिता के अनुसार वे घर से मुंबई जाने के लिए निकले हुए थे, लेकिन वे न तो मुंबई पहुंचे थे और न ही घर वापस आए हैं. पालम थाना पुलिस ने शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार, पिता हरजीत सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह मुंबई जाने के लिए उनके बेटे गुरचरण घर से निकले थे. एयरपोर्ट से उन्हें आईजीआई मुंबई के लिए फ्लाइट लेनी थी. लेकिन वे न तो मुंबई पहुंच पाए और न ही वापस घर लौटे हैं. उनके मोबाइल पर परिवारवालों ने  संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन बंद है.

पुलिस एयरपोर्ट तक के कैमरे की फुटेज चेक कर रही है, जिसे ये पता लग सके कि गुरचरण आखिर कहां से लापता हुए हैं. उनके लोकेशन और कॉल डिटेल की भी जांच हो रही है.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें