नाराजगी भूला भांजी Aarti Singh की शादी में पहुंचे Govinda, दिया आशीर्वाद.... News4u36
Aarti Singh

नाराजगी भूला भांजी Aarti Singh की शादी में पहुंचे Govinda, दिया आशीर्वाद….

20250616_121247

एक्ट्रेस आरती सिंह (Aarti Singh) और दीपक चौहान (Deepak Chauhan) की शादी बड़े धूमधाम और हंसी खुशी से हुई है. शादी में परिवार के साथ कई टीवी के जगत सितारे भी शामिल हुए थे. जिनके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

कश्मीरा हुई बहुत खुश

एक्टर गोविंदा (Govinda) के उनकी भांजी आरती की शादी में शामिल होने पर कश्मीरा और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) दोनों काफी खुश नजर आए हैं. जिसकी मीडिया के सामने उन्होंने अपनी खुशी भी जाहिर की है.

दोनों ने कहा की – ‘हम सब बेहद खुश हैं आज.’ क्या कश्मीरा ने गोविंदा के पैर छूए इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- बिल्कुल, यह बोलने की बात नहीं है. हमेशा से वो बहुत स्वीट रहे हैं, मेरे दोनों बच्चों को उन्होंने ब्लेस किया आशीर्वाद दिया.

Aarti Singh की शादी में गोविंदा का लुक

गोविंदा ब्लैक कलर के बंदगला कोट में शादी में पहुंचे थे. सभी फैंस और मीडिया को उन्होंने फ्लाइंग किस भी दिया. कृष्णा ने इसपर कहा- मामा आए थे बहुत खुशी महसूस हुई. उन्हें देखकर मुझे बहुत खुशी हुई. वो दिल की बात है. हमारा इमोशनल कनेक्ट है

बता दें कॉमेफियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और गोविंदा (Govinda) में पिछले काफी समय से अनबन थी. कई बार द कपिल शर्मा शो में गोविंदा पहुंचे थे, लेकिन उस एपिसोड में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) नहीं थे, कई बार कृष्णा की पत्नी कश्मीरा और गोविंदा की पत्नी सुनीता एक-दूसरे पर कुछ कमेंट कर चुके हैं।

Facebook
X
WhatsApp
Print