एक्टर Sonu Sood का 61 घंटे बाद whatsapp account फिर से चालू कर दिया गया है। बीते 27 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी नाराजगी जताई थी। जिसमे उन्होंने बताया था कि पहले भी उनके साथ ऐसा हो चुका है।
दरअसल, हाल ही में अभिनेता Sonu Sood का व्हाट्सएप बंद हो गया था। जिसके 61 घंटों के बाद उनका अकाउंट दुबारा शुरू हो पाया है। लंबे समय से अकाउंट बंद था इस कारण से उनके व्हाट्सएप पर हजारों संदेश आए हुए हैं।
61 घंटे बाद शुरू हो पाई सेवा
अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के द्वारा ये जानकारी देते हुए लिखा, ” मेरा Whatsapp आखिरकार वापस आ ही गया। 61 घंटों में सिर्फ 9483 संदेश। धन्यवाद।” इससे पहले शनिवार के दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए सोनू ने अपनी नाराजगी जताई थी।
Whatsapp Channel |
Sonu Sood ने जताई थी नाराजगी
एक्टर ने एक्स पर लिखा था, “व्हाट्सएप, अभी भी मेरा अकाउंट काम नहीं कर रहा है। दोस्तों, अब जागने का वक्त आ गया है। 36 घंटे से अधिक हो चुके हैं। जितनी जल्दी हो पाए सीधे मेरे अकाउंट पर मुझे मैसेज भेजें। बहुत से जरूरतमंद लोग सहयता के लिए मुझ तक पहुंचने का प्रयास कर रहे होंगे।”
इस फिल्म में दिखेंगे Sonu Sood
सोनू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म फतेह को लेकर चर्चा में है। इसी साल मार्च में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था।जैकलीन फर्नांडीज भी फिल्म में उनके साथ नजर आएंगी।