वॉशिंगटन। अमेरिका के मशहूर अरबपति और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क अब राजनीति में भी उतर गए हैं। उन्होंने शनिवार को ‘America Party’ नाम से अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर दी। मस्क ने ये फैसला पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ के विरोध में लिया है।
एक्स (Twitter) पर किया एलान
एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर लिखा,
“आज ‘America Party’ आपकी आज़ादी वापस दिलाने के लिए बनी है।”
इससे एक दिन पहले उन्होंने अपने फॉलोअर्स से पूछा था कि क्या अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बननी चाहिए।
क्यों विरोध कर रहे हैं मस्क?
मस्क का कहना है कि ट्रंप का ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ अमेरिका को दिवालिया कर सकता है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि यह बिल सरकारी खर्च बढ़ाएगा और अमेरिका के संघीय घाटे को और गंभीर बना देगा।
मस्क पहले ट्रंप के करीबी थे
गौरतलब है कि एलन मस्क पहले डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाते थे, लेकिन अब दोनों के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। मस्क ने ट्रंप को चेतावनी दी थी कि अगर यह बिल पास हुआ तो वे नई पार्टी बना लेंगे — और अब उन्होंने कर दिखाया।