हालही में एकता कपूर को फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ के लिए लोगो ने जमकर ट्रोल किया,इसके जवाब में Ekta Kapoor ने कहा कि – मैं अडल्ट हूं तो अडल्ट फिल्में ही बनाऊंगी न..
Ekta Kapoor Replied To Trollers: Ekta Kapoor फिल्म इंडस्ट्री की टॉप फिल्ममेकर्स में शुमार हैं जो की बोल्ड सब्जेक्ट्स पर बेधड़क फिल्में और शोज बनाती है।
उनके कई प्रोजेक्ट्स तो इतने ज्यादा ही बोल्ड रहे हैं,की उस पर विवाद भी खड़ा हो चुका है, उनका मेन टारगेट ऑडियंस भी अडल्ट एज के सभी लोग ही हैं।
हालांकि Ekta Kapoor अपने काम को लेकर बेवजह ट्रोल करने वालो को भी करारा जवाब देने से नहीं चूकती।
बोल्ड मूवीज बनाने की वजह से Ekta Kapoor हुई ट्रोल
Ekta Kapoor को अक्सर उनके बोल्ड और एडल्ट शोज बनाने के कारण ट्रोल किया जाता है,हालही में जब वह एक्स ट्विटर पर अपने फैन्स से कुछ संवाद कर रही थी,तो उन्होंने कुछ दिलचस्प अंदाज में सभी सवालों के जवाब दिए.इस दौरान Ekta Kapoor ने कुछ भद्दे कमेंट करने वालो को कड़े और सटीक लहजे में जवाब दिया।
Ekta Kapoor ने अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ पर बात करते हुए चर्चा की शुरुआत की, इस बीच एक यूजर ने उन्हें नसीहत दी की आप अडल्ट मूवीज बनाना बंद कर दो.
Ekta Kapoor ने दिया ट्रोल को दिया जवाब
एकता कपूर ने भी अपनी हाजिरजवाबी से ट्रोलर की बोलती बंद कर दी.अपने ट्विटर अकाउंट पर एकता ने लिखा की मैं थोड़े से समय के लिए ही ट्विटर पर ऑनलाइन हूं, मेरी टीम मुझे इससे पहले कि कुछ बोलने से मना कर दे,हम कुछ चर्चा कर लेते हैं.
अडल्ट हूं तो अडल्ट फिल्में ही बनाऊंगी
फिल्म को नेगेटिव रिव्यू मिलने पर Ekta Kapoor ने लिखा की, जिस जोरशोर से ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ की चर्चा हो रही है उससे पता लग रहा है की सच क्या है.
आपके इस रिव्यू पर सच कहूं तो मैं मुस्कुरा रही हूं.इसी दौरान एक यूजर ने लिखा कि – आप अडल्ट फिल्में बनाना बंद कर दें,लेकिन एकता ने इसपर हाजिरजवाबी से लिखा कि मैं भी एक अडल्ट हूं तो मैं अडल्ट फिल्में जरूर बनाऊंगी