ऑस्कर 2025 की शॉर्टलिस्ट जारी हो गई है, लेकिन आमिर खान और किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ इसमें जगह नहीं बना पाई। इससे पहले ही फिल्म ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई। फिल्म में सब-इंस्पेक्टर श्याम मनोहर का किरदार निभाने वाले अभिनेता रवि किशन ने इस पर अपना दुख जाहिर किया है।
रवि किशन का बयान: “मुझे उम्मीद थी, हम जीतेंगे”
रवि किशन ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा:
“मैं बहुत दुखी हूं। हमें उम्मीद थी कि भारत इस बार ऑस्कर में कामयाब होगा। हालांकि, हम ऐसी जगह पहुंचे, जहां हर कलाकार और फिल्म निर्माता पहुंचने का सपना देखता है। यह छोटी उपलब्धि नहीं है। हमारी फिल्म में कोई बड़ा नाम नहीं था, फिर भी हम गर्व के काबिल काम कर पाए। मेरी अंतरात्मा मुझे कह रही थी कि हम जीत सकते हैं।”
“मैं कभी हार नहीं मानूंगा”- रवि किशन
उन्होंने आगे कहा:
“मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक साधारण व्यक्ति होकर भी मैं ऑस्कर तक पहुंच सकता हूं। यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। मैं एक योद्धा हूं और आगे भी कड़ी मेहनत करूंगा। मुझे भरोसा है कि एक दिन मैं फिर से किसी बेहतरीन स्क्रिप्ट के जरिए वैश्विक मंच पर पहुंचूंगा।”
‘लापता लेडीज’ की कहानी
‘लापता लेडीज’ दो दुल्हनों की अदला-बदली पर आधारित है। इसे आमिर खान और किरण राव ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म वर्तमान में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का पल
भले ही ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर में नाम नहीं बना पाई, लेकिन यह फिल्म भारतीय सिनेमा को एक नई पहचान दिलाने में सफल रही। रवि किशन और पूरी टीम के प्रयासों को सराहना मिलनी चाहिए।