सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुबह 7:32 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोरनापाल, कोंटा और आसपास के लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।
भूकंप के झटके सुकमा, दोरनापाल, कोंटा और गादीरास सहित बीजापुर और नारायणपुर में भी महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र तेलंगाना के भद्राचलम में था और इसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.3 रही। इस भूकंप की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बस्तर संभाग के कई इलाकों में इसका असर देखा गया, लेकिन किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।