Donald Trump Apple Tariff: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर Apple को चेतावनी दी है कि अगर iPhone भारत में बना तो कंपनी को भारी टैरिफ (Import Duty) का सामना करना पड़ेगा। ट्रंप ने साफ कहा कि iPhone की मैन्युफैक्चरिंग अमेरिका में ही होनी चाहिए, वरना Apple को अमेरिका में बिकने वाले हर iPhone पर कम से कम 25% टैक्स देना होगा।
ट्रंप की चेतावनी – “भारत में iPhone बना तो लगेगा टैक्स बम”
डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्होंने पहले भी Apple के CEO टिम कुक को चेतावनी दी थी। अब उन्होंने दोहराया कि “अगर Apple ने भारत या किसी और देश में iPhone बनाया, तो उसे अमेरिका में भारी टैरिफ देना होगा।”
Apple की भारत में बढ़ती मैन्युफैक्चरिंग
Apple अब हर पांच में से एक iPhone भारत में असेंबल कर रहा है। यानी कंपनी ने अपने कुल उत्पादन का लगभग 20% भारत में शिफ्ट कर दिया है। आने वाले समय में यह आंकड़ा बढ़ाकर 60% तक किया जा सकता है। Apple भारत में निवेश बढ़ाकर चीन पर निर्भरता कम करना चाहती है, जहां अब व्यापारिक अस्थिरता बढ़ रही है।
ट्रंप पहले भी दे चुके हैं चेतावनी
यह पहली बार नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप ने Apple को इस तरह की धमकी दी है। पहले भी उन्होंने भारत में iPhone प्रोडक्शन पर नाराजगी जताई थी, लेकिन कंपनी ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग प्लान्स में बदलाव नहीं किया।