अभिनेता शाहिद कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘देवा’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों में इसको लेकर खासा उत्साह देखने को मिला है। अब, ‘देवा’ का पहला गाना ‘भसड़ मचा’ भी रिलीज हो चुका है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गाने में धमाल करते शाहिद कपूर
‘भसड़ मचा’ गाने में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है। शाहिद कपूर का मस्ती और जोश से भरपूर अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने में मीका सिंह, विशाल मिश्रा और ज्योतिका तंगरी ने अपनी आवाज दी है, जबकि विशाल मिश्रा का संगीत और राज शेखर के बोल गाने को खास बना रहे हैं। गाना इतना धमाकेदार है कि सुनते ही आप खुद को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे।
कब होगी फिल्म ‘देवा’ की रिलीज?
फिल्म ‘देवा’ का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है, और यह फिल्म ZEE स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। शाहिद कपूर इस फिल्म में पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे, जबकि पूजा हेगड़े पत्रकार के रूप में दिखेंगी। ‘देवा’ 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का गाना ‘भसड़ मचा’ पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुका है, और फिल्म से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं।