दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल प्रत्युष वत्सला एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। इस वीडियो में उन्हें और कॉलेज स्टाफ को क्लासरूम की दीवारों पर गाय के गोबर से लीपते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसके चलते विवाद भी खड़ा हो गया है।
गोबर से दीवारें लीपना क्यों किया गया?
प्रिंसिपल ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि यह एक रिसर्च प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य पारंपरिक भारतीय तरीकों से हीट स्ट्रेस यानी गर्मी से राहत के उपाय खोजना है। उन्होंने बताया कि यह प्रयोग पोर्टा केबिन में किया जा रहा है और यह अब भी प्रक्रिया में है। इसके परिणाम एक हफ्ते में सामने आएंगे।
उनका कहना है कि गोबर और मिट्टी जैसे प्राकृतिक तत्वों का कोई नुकसान नहीं होता, और यह कोशिश कक्षाओं को ठंडा रखने के लिए की जा रही है।
सोशल मीडिया पर उठी आलोचना
हालांकि, इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई शिक्षकों और यूजर्स ने नाराजगी जताई है। कॉलेज की एक शिक्षिका नीलम ने फेसबुक पर इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि यह फैसला बिना किसी मीटिंग या अनुमोदन के लिया गया, जो कॉलेज के नियमों के खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर प्रयोग करना ही था, तो प्रिंसिपल को इसकी शुरुआत अपने घर से करनी चाहिए थी।
प्रिंसिपल ने दी सफाई
प्रत्युष वत्सला ने कहा कि यह कदम सिर्फ और सिर्फ छात्रों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि यह वीडियो उन्होंने खुद शेयर किया ताकि यह दिखाया जा सके कि कॉलेज में पारंपरिक तरीकों से कैसे बदलाव लाए जा सकते हैं।
लक्ष्मीबाई कॉलेज की जानकारी
लक्ष्मीबाई कॉलेज की स्थापना 1965 में हुई थी। यह दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रमुख कॉलेजों में से एक है, जो अशोक विहार में स्थित है और दिल्ली सरकार द्वारा संचालित किया जाता है। कॉलेज में UG और PG दोनों स्तरों पर कोर्स उपलब्ध हैं – जैसे बीए, बीएससी, एमए इन हिंदी, इंग्लिश, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस आदि।