बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक बार फिर चर्चा में हैं — इस बार अपने नए धमाकेदार प्रोजेक्ट को लेकर! लंबे समय से दीपिका और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की जोड़ी को लेकर चर्चा चल रही थी। अब आखिरकार ये खबर पक्की हो गई है: दीपिका पादुकोण बनी हैं अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म की हीरोइन, और इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं ‘जवान’ फेम एटली।
✨ एटली और सन पिक्चर्स ने किया दीपिका का वेलकम
सन पिक्चर्स ने एक धमाकेदार टीज़र जारी कर दीपिका के नाम पर मुहर लगा दी है। टीज़र में एटली और दीपिका एक-दूसरे से बात करते नजर आ रहे हैं, जिसमें ये साफ हो गया है कि दीपिका फिल्म में एक्शन अवतार में दिखेंगी।
एटली ने सोशल मीडिया पर लिखा:
“विजय पथ पर अग्रसर रानी, स्वागत है दीपिका पादुकोण।”
🎬 पहली बार दीपिका और अल्लू अर्जुन एक साथ
इस फिल्म में दीपिका पहली बार अल्लू अर्जुन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। दर्शकों के लिए यह जोड़ी एक बड़ी ट्रीट होने वाली है, क्योंकि दोनों की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है।
💥 700 करोड़ का सुपरहीरो धमाका
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट करीब 700 करोड़ रुपये है और यह एक सुपरहीरो एक्शन फिल्म होगी। फिल्म का वर्किंग टाइटल है AA22xA6।
दीपिका की फीस भी खूब चर्चा में है — मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, वह इस फिल्म के लिए करीब ₹40 करोड़ ले रही हैं।
🍼 मां बनने के बाद बड़े पर्दे पर ज़बरदस्त वापसी
मां बनने के बाद दीपिका लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रही हैं। पहले ‘जवान’ में एटली के साथ उन्होंने एक दमदार कैमियो किया था, और अब वह उनके साथ एक पूरी फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं।
👑 शाहरुख संग ‘किंग’ में भी नजर आएंगी दीपिका
सिर्फ इतना ही नहीं! दीपिका जल्द ही शाहरुख खान के साथ एक बार फिर नजर आएंगी — सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म ‘किंग’ में। इस फिल्म में दीपिका सुहाना खान की मां का किरदार निभाएंगी। भले ही रोल छोटा होगा, लेकिन कहानी में वह एक अहम मोड़ लाएंगी।