IPL 2024 में लखनऊ टीम की ओर से खेल रहे खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक की वाइफ ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर किया गया है,जिससे ये साफ हो जाता है की चेन्नई सुपरकिंग्स और Ms Dhoni के प्रति लोगो में दीवानगी किस कदर है।
डिकॉक की वाइफ Sasha के द्वारा जो स्टोरी लगाई है उसमें एक स्मार्टवॉच नजर आ रहा। जिसमें ये देखा जा सकता है की लाउड एनवायरनमेंट ध्वनि का स्तर 95 डेसिबल तक जा पहुंचा है। इन्हें उस दौरान यह वॉर्निंग मिली जब मैदान पर CSK के धकाड़ खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की एंट्री हुई।
Ms Dhoni की लोकप्रियता काफी ज्यादा है। जब इनकी मैदान पर एंट्री होती है तो स्टेडियम में ऐसा शोर मच जाता है मानो कोई तूफान आ गया, 19 अप्रैल को भी कुछ ऐसा ही लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में देखने को मिला।
Whatsapp Channel |
एपल वॉच नॉइस अलर्ट क्या है ?
एपल वॉच नॉइज ऐप माइक्रोफोन और एक्सपोजर की अवधि के इस्तेमाल से यूजर के इर्द-गिर्द आने वाली आवाज को मेजर करती है।
नॉइज लेवल जब काफी बढ़ जाता है तो यूजर्स को यह अलर्ट कर देती है। डिकॉक की वाइफ Sasha के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। Ms Dhoni की एंट्री पर नॉइज लेवल बड़े स्तर पर जा पहुंचा था।