दंतेवाड़ा। सुरक्षाबलों का नक्सल विरोधी अभियान तेज हो गया है, जिससे नक्सलियों में डर का माहौल बन रहा है। प्रदेश में लगातार जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है, जिसमें सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है।
ताजा मुठभेड़ दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमा पर हुई, जहां जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया। उसके शव के पास से इंसास राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।
फिलहाल, मुठभेड़ अभी भी जारी है और जवानों को बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।