वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बैठक में शुक्रवार को सत्ता और विपक्ष के बीच तनातनी जारी रही। विवाद इस हद तक बढ़ गया कि बैठक में मार्शल बुलाने की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस विवाद में विपक्ष के प्रमुख नेता असदुद्दीन ओवैसी समेत 9 सांसदों को एक दिन के लिए JPC से निलंबित कर दिया गया।
निलंबित सांसद
निलंबित सांसदों में असदुद्दीन ओवैसी के अलावा तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी, मोहम्मद जावेद, ए राजा, नासिर हुसैन, मोहिबुल्लाह, एम अब्दुल्ला, अरविंद सावंत, नदीमुल हक और इमरान मसूद शामिल हैं। इन सांसदों को बैठक के दौरान अव्यवस्था फैलाने और सदन के संचालन में बाधा डालने के कारण निलंबित किया गया।
बैठक का विवाद
बैठक के बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने JPC के अध्यक्ष जगदंबिका पाल पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष विपक्ष की आवाज को सुनने के बजाय, बैठक को जैसे जमीदारी की तरह चला रहे थे। इसके अलावा, बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि बैठक को 30 और 31 जनवरी को आयोजित करने का अनुरोध किया गया था, लेकिन यह नहीं माना गया। उन्होंने इसे राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित बताया।
रिपोर्ट की प्रस्तुति
बैठक के दौरान, यह संभावना जताई जा रही है कि समिति अपनी रिपोर्ट 27 या 28 जनवरी को संसद में प्रस्तुत कर सकती है। यह रिपोर्ट वक्फ संशोधन विधेयक से जुड़े मुद्दों और विवादों पर प्रकाश डालने वाली है।