लखनऊ में रक्षाबंधन के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहनों और बेटियों के लिए एक बड़ी सुविधा की घोषणा की है। इस दिन, उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों में बहनें और बेटियां मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी। इसके अलावा, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को भी मुफ्त सफर की सुविधा दी जाएगी।
यह सुविधा 18 अगस्त की रात 12:00 बजे से 19 अगस्त की रात 12:00 बजे तक उपलब्ध होगी। इसके साथ ही, अगर किसी महिला को अपने साथ घर का कोई एक सदस्य ले जाना हो, तो वह भी इस मुफ्त सफर का लाभ उठा सकता है। सरकार ने इस दिन बसों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो।