रायपुर: 18 अक्टूबर की दोपहर भिलाई शहर में एक खास हलचल होने वाली है, जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ‘क्षेत्रीय उद्यमी सम्मेलन-2024‘ में शामिल होने के लिए खुर्सीपार स्थित अग्रसेन भवन में कदम रखेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री श्री साय दोपहर 1.40 बजे रायपुर के पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा उड़ान भरेंगे और मात्र 15 मिनट बाद 1.55 बजे भिलाई-3 हेलीपैड पर उतरेंगे।
दोपहर 2 बजे, वे सीधे अग्रसेन भवन पहुंचकर सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे, जहाँ क्षेत्रीय उद्यमिता के विकास पर रोचक चर्चा होगी। यह सम्मेलन क्षेत्र के उद्यमियों के लिए एक सुनहरा मौका है, जहाँ उन्हें नए अवसरों और सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी।
अपरान्ह 3.05 बजे, मुख्यमंत्री साय वापस भिलाई-3 हेलीपैड से उड़ान भरेंगे और 3.20 बजे रायपुर पहुंच जाएंगे।