रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुकमा के कोंटा में नक्सली हमले में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे के रायपुर स्थित निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने कहा, “शहीद आकाश राव ने कर्तव्य पालन करते हुए अदम्य साहस और निष्ठा का परिचय दिया है। हमें उन पर गर्व है। सरकार इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ी है।”
मुख्यमंत्री साय के साथ इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, डीजीपी अरुण देव गौतम और एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा भी मौजूद थे। सभी अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।
सीएम ने रद्द किया दौरा, की आपात बैठक
सुकमा की नक्सली घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री साय ने अपना राजनांदगांव दौरा स्थगित कर मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हाईलेवल बैठक की। उन्होंने नक्सली आईईडी हमले की जानकारी ली और ऑपरेशन की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि घायल जवानों को तुरंत बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए।
घायल जवानों से भी की मुलाकात
मुख्यमंत्री साय ने रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुंचकर घायल जवानों से भी मुलाकात की। उन्होंने जवानों का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही डॉक्टरों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।