छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऋचा कौशिक के निधन पर गहरा दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “भिलाई भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति मिले। ॐ शांति!”
ऐसे हुआ हादसा
भाजपा महिला मोर्चा भिलाई की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक की मौत रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। ऋचा का दुर्ग के अंजोरा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया था, जिसमें वह और उसके तीन दोस्त घायल हो गए थे।
ऋचा (22) 14 मार्च को दोपहर 3 बजे अपने तीन दोस्तों के साथ होली मनाने के बाद दुर्ग के अंजोरा स्थित एक ढाबे में खाना खाने गई थी। वे स्कोडा कार (CG 07 CP 7214) से वहां पहुंचे। बताया जा रहा है कि वहां शराब पार्टी भी हुई।
भिलाई भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती स्वीटी कौशिक जी की सुपुत्री ऋचा कौशिक के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) March 16, 2025
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
ॐ शांति!@sweety_kaushik_
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
खाना खाने के बाद वे भिलाई लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार के कारण उनकी कार अनियंत्रित हो गई। हादसा अंजोरा ढाबे से करीब 500 मीटर आगे हुआ, जब कार हाईवे के डिवाइडर से टकराई और कई बार पलटी खाते हुए पेट्रोल पंप के बोर्ड से जा टकराई।
ऋचा ने बचने की कोशिश की, लेकिन…
बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान ऋचा ने गाड़ी से कूदने की कोशिश की, लेकिन कार की स्पीड अधिक होने के कारण वह हवा में उछलकर पेट्रोल पंप के पास जा गिरी। इससे उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। बाकी तीन दोस्त कार के अंदर ही थे, इसलिए उन्हें हल्की चोटें आईं।
ऋचा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।