रायपुर: सीएम विष्णुदेव साय ने आज एक नई दिशा में कदम बढ़ाते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने X पर इस रोमांचक क्षण को साझा करते हुए लिखा, “राष्ट्रनिर्माण की ओर बढ़ते हुए, जनसेवा के प्रति समर्पित भारतीय जनता पार्टी के ‘सक्रिय सदस्यता अभियान’ में आज मैंने अपने निवास कार्यालय में सदस्यता ग्रहण की।”
उन्होंने सभी से अपील की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक नेतृत्व में शुरू किए गए इस अभियान में शामिल होकर “विकसित भारत – विकसित छत्तीसगढ़” की महाकल्पना को साकार करने में योगदान दें।
इस विशेष अवसर पर कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक पुन्नुलाल मोहले, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, विकास मरकाम, जयंती पटेल, छगन मूंदड़ा सहित कई अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहे।