रायपुर। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राजधानी रायपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “मैं बहुत लंबे समय तक खुद को केंद्र की राजनीति में नहीं देखता। मेरा राजनीति में आने का मकसद सिर्फ बिहार और बिहारी लोगों के लिए काम करना रहा है। मेरा विजन है ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’। मैं चाहता हूं कि बिहार भी विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो।”
चिराग पासवान ने आगे कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी के सामने यह इच्छा जाहिर की है कि वह जल्द ही बिहार वापस जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मेरी पार्टी इस बात का मूल्यांकन कर रही है कि अगर मैं अभी विधानसभा चुनाव लड़ूं तो पार्टी को लाभ होगा या नहीं।”
बता दें कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज रायपुर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।