पटना: बिहार की राजनीति से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। राजद (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने तेजप्रताप से पारिवारिक संबंध भी खत्म करने की घोषणा कर दी है। अब तेजप्रताप का ना तो पार्टी में और ना ही परिवार में कोई रोल रहेगा।
लालू यादव ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा:
“निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना हमारे सामाजिक न्याय की लड़ाई को कमजोर करती है। तेजप्रताप यादव का व्यवहार पारिवारिक संस्कारों और राजनीतिक मर्यादा के खिलाफ है। इसलिए मैं उन्हें पार्टी और परिवार से अलग करता हूं। अब से उनकी कोई भूमिका नहीं रहेगी। उन्हें RJD से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।”
तेजप्रताप-अनुष्का विवाद बना कारण
तेजप्रताप यादव का नाम हाल ही में अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ जुड़े विवाद में आया था। 24 मई को तेजप्रताप के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर हुई जिसमें कहा गया कि वह अनुष्का यादव के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। पोस्ट के साथ दोनों की तस्वीर भी थी। हालांकि बाद में पोस्ट डिलीट कर दी गई और तेजप्रताप ने कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था और तस्वीर AI से बनाई गई थी।
जनता की प्रतिक्रियाएं
लालू यादव के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आई हैं।
एक यूजर ने लिखा:
“लालू जी ने परिवार और पार्टी की साख बचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है।”
वहीं एक और यूजर ने सवाल किया:
“क्या सिर्फ निष्कासन से जिम्मेदारी खत्म हो जाती है? जनता अब जवाब और पारदर्शिता चाहती है।”