रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आज से चिंतन शिविर 2.0 का आयोजन किया जा रहा है, जो नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में दो दिनों तक चलेगा। मुख्यमंत्री साय, सभी मंत्री, विधायक और सांसद इस विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे। सभी आमंत्रित प्रतिनिधि IIM परिसर में ही रात्रि विश्राम भी करेंगे।
इस शिविर का आयोजन सुशासन अभिसरण विभाग द्वारा किया गया है, जिसमें छह अलग-अलग सत्रों में विभिन्न विषय विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे। यह चिंतन शिविर राज्य के सुशासन, नीतिगत सुधार और विकास के प्रमुख मुद्दों पर केंद्रित रहेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले भी जून 2024 में बजट सत्र के बाद इसी तरह का चिंतन शिविर आयोजित किया गया था, जिसे सरकार और प्रतिभागियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी।