बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है। तहसीलदार की पत्नी रेणु गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोते हुए कह रही हैं – “मेरे पति से मिला दो…”।
रेणु गुप्ता का कहना है कि वह अपने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर मायके चली गई थीं। लेकिन जब वह बुधवार को दोबारा ससुराल लौटीं, तो सास-ससुर ने घर में घुसने से मना कर दिया। इसके बाद से वह घर के बाहर ही बैठी हैं, लेकिन अब तक कोई मदद नहीं मिली है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें उनके पति से मिलाया जाए।
शादी के 50 दिन बाद से ही शुरू हो गई थी परेशानी
जानकारी के मुताबिक, रेणु और राहुल गुप्ता की शादी नवंबर 2022 में सरगुजा जिले के सीतापुर में रीति-रिवाज के साथ हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद से रेणु को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। वह कई बार ससुराल वापस लौटने की कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन हर बार उन्हें घर में घुसने नहीं दिया गया।
बुधवार को भी जब वह बालोद स्थित ससुराल आईं, तो उन्हें बाहर ही रोक दिया गया। इस पर उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा साझा की।
तहसीलदार पति पर गंभीर आरोप
सूत्रों के अनुसार, तहसीलदार पति राहुल गुप्ता ने शादी में क्रेटा कार, लाखों रुपये नगद और अन्य सामान लिया था। फिर भी उनके परिवार की डिमांड खत्म नहीं हुई और और पैसों की मांग को लेकर महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
वर्तमान में राहुल गुप्ता दंतेवाड़ा में तहसीलदार के पद पर पदस्थ हैं, जबकि उनके पिता सतीशचंद्र गुप्ता बालोद में मत्स्य अधिकारी हैं।