रायपुर, छत्तीसगढ़। सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों के पारदर्शी व त्वरित समाधान के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने सख्त निगरानी शुरू की है। इसी क्रम में मुंगेली जिले के कलेक्टर ने दो पटवारियों को लापरवाही और किसानों से दुर्व्यवहार के आरोप में निलंबित कर दिया है।
निलंबित पटवारी:
मनीषा टंडन – ग्राम कलमीडीह, हल्का क्रमांक 03
कृष्णा कुलमित्र – ग्राम धोबघट्टी, हल्का क्रमांक 14
ग्रामीणों ने समाधान शिविर में दोनों पटवारियों पर दुर्व्यवहार, राशि मांगने और मुख्यालय से गैरहाजिर रहने की शिकायत की थी। शिकायतों की पुष्टि के बाद कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया।
प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने हेतु:
सावित्री अंचल (पटवारी, हल्का 08) को ग्राम कलमीडीह का अतिरिक्त प्रभार
चंद्रभान पात्रे (पटवारी, हल्का 15) को ग्राम धोबघट्टी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
कलेक्टर का संदेश:
कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि “जनता की समस्याओं का समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”