रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर इस बार 14 बहादुर पुलिसकर्मियों को ‘छत्तीसगढ़ शौर्य पदक 2025’ से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन वीर जवानों को दिया जा रहा है जिन्होंने नक्सल प्रभावित इलाकों में डटकर मुकाबला किया और अदम्य साहस का परिचय दिया।
सम्मान पाने वालों में सबसे पहला नाम शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सुकमा) आकाश राव गिरपुंजे का है। उन्हें मरणोपरांत इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
यह अलंकरण समारोह 5 नवंबर को राज्योत्सव स्थल, रायपुर में आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विश्नुदेव साय, गृह मंत्री विजय शर्मा और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ शौर्य पदक से सम्मानित होंगे ये 14 पुलिसकर्मी
शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सुकमा) आकाश राव गिरपुंजे
निरीक्षक धरम सिंह तुलावी (बीजापुर)
सहायक उप निरीक्षक गोपाल बोड्डू (बीजापुर)
शहीद प्रधान आरक्षक (308) बीरेन्द्र कुमार शोरी (नारायणपुर)
महिला आरक्षक (1257) निशा कचलाम, बस्तर फाइटर्स (नारायणपुर)
आरक्षक (1556) विजय पुनेम (बीजापुर)
आरक्षक (295) रामेश्वर ओयामी (दंतेवाड़ा)
आरक्षक (1286) राजू लाल मरकाम, बस्तर फाइटर्स (दंतेवाड़ा)
आरक्षक (1396) समलू राम सेठिया, बस्तर फाइटर्स (दंतेवाड़ा)
आरक्षक (1224) दुला राम कोवासी, बस्तर फाइटर्स (दंतेवाड़ा)
आरक्षक (224) मोहन लाल करटम (दंतेवाड़ा)
आरक्षक (1316) संतोष मुरामी, बस्तर फाइटर्स (दंतेवाड़ा)
आरक्षक (1380) मनोज यादव, बस्तर फाइटर्स (दंतेवाड़ा)
आरक्षक (1232) जामू रामको, बस्तर फाइटर्स (दंतेवाड़ा)
इन सभी पुलिसकर्मियों ने प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने और नक्सलवाद के खिलाफ अभियान में अहम भूमिका निभाई है। राज्य सरकार ने उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए यह पदक देने का निर्णय लिया है।
