अंबिकापुर। लुंड्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, गांव के ही युवक ने बहला-फुसलाकर युवती को खेत में ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता ने परिजनों को बताया, जिन्होंने तुरंत लुंड्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
मामला मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।