छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च 2025 तक होने की संभावना है। राज्य सरकार ने इन तारीखों का प्रस्ताव विधानसभा को भेजा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। माना जा रहा है कि सत्र इन्हीं तारीखों पर आयोजित होगा।
इस सत्र में राज्य सरकार 2025-26 का बजट पेश करेगी। बजट तैयार करने का काम कई महीनों से चल रहा है और अब यह अंतिम चरण में है।
बजट तैयार करने की प्रक्रिया
सचिव स्तर पर चर्चा: लगभग पूरी हो चुकी है।
विभागीय मंत्रियों से बैठकें: वित्त मंत्री के साथ विभागीय बजट और योजनाओं पर चर्चा होगी।
कैबिनेट मंजूरी: मंत्री-स्तरीय सहमति के बाद बजट को राज्य मंत्रिमंडल मंजूरी देगा।
विधानसभा में पेश: वित्त मंत्री विधानसभा सत्र में इसे प्रस्तुत करेंगे।
बजट का आकार बढ़ेगा
आगामी बजट पिछले साल के मुकाबले 5-7% तक बढ़ सकता है। वित्त विभाग ने सभी विभागों को खर्च के प्रस्ताव सावधानीपूर्वक तैयार करने को कहा है।
परीक्षित मदों को प्राथमिकता: बजट में जरूरी खर्चों को प्राथमिकता दी जाएगी।
नई सेवाओं पर चर्चा: अपरीक्षित व्यय प्रस्तावों पर मंत्री-स्तरीय बैठक के बाद विचार होगा।
बजट सत्र राज्य की योजनाओं और विकास कार्यों की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगा।